Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 8:05 am IST


गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किया जाए


अल्मोड़ा- गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन जिला शाखा ने नाराजगी जताई है। संगठन ने इस मामले में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और रानीखेत के विधायक करन महरा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड के नाम पर पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन से जबरन कटौती की जा रही है। इससे वे परेशान हैं। उन्होंने गोल्डन कार्ड के अंतर्गत अंशदान कटौती स्वैच्छिक करने, ओपीडी को कैशलेस करने, इलाज के लिए एक से ज्यादा अस्पतालों को चिह्नित करने, पारिवारिक आश्रितों की उम्र को संशोधित करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में आनंद सिंह बगडवाल, चंद्रमणि भट्ट, देव सिंह टंगणिया, एमसी कांडपाल, यशवंत परिहार, बसंत पंत, एमपी कोठारी आदि थे।