Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Dec 2021 4:30 pm IST


बैंक कर्मियों की हड़ताल से सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित


हल्द्वानी। बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन बैंकों और बीमा कंपनियों का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। बैंकों की हड़ताल से नैनीताल जिले में करीब एक सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश किया गया तो देशभर के बैंक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल को बाध्य होंगे। भारतीय स्टेट बैंक की नैनीताल रोड स्थित मुख्य शाखा के समक्ष एकजुट होकर बैंक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि यह बैंकों को बेचने की साजिश है। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी। गरीब तबके के लोगों की बैंकिंग सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। आम जनता का करीब 16 करोड़ रुपया पूंजीपतियों के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। इसका वह अपने हितों के लिए इस्तेमाल करेंगे। सभा में कुलदीप बावेजा, योगेश पंत, गौरव गोयल आदि ने मंच के माध्यम से केंद्र सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को कमजोर करने और बेचने की साजिश का आरोप लगाया।