हरिद्वार ।कोतवाली गंगनहर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों अफजाल और शाहिद निवासी ग्राम सरकड़ी ताहरपुर को गिरफ्तार कर लिया । दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए गए थे। ग्राम सरकडी ताहरपुर निवासी मुख्तार ने 19 मई को मुकदमा दर्ज कराया था कि कुछ लोगों ने उसके भतीजे पर फायर कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया की फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।