Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 3:58 pm IST


आखों में लगायें परफेक्ट मस्कारा


मेकअप करते समय दो चीज़े सबसे ज्यादा जरुरी होती हैं।  एक लिपस्टिक और दूसरा आइ मेकअप। कोई भी आइ मेकअप बिना मस्कारा के कम्पलीट नहीं होता।  अगर आप चाहती हैं कि आप परफेक्ट मस्कारा लगायें और पानी में जाने के बाद भी आपका मस्कारा ना फैले को आप ये ब्यूटी टिप्स जरुर पड़ें-

  • बारिश के मौसम में आप आई लैशेज पर मस्कारा का वॉटरप्रूफ कोट लगाकर जाएंगी तो ये कभी खराब नहीं होगा। 
  • मेकअप करने से 10 मिनट पहले गर्म पानी में अपने मस्कारा की बोतल को दें तो इसके बाद जब आप मस्कारा अपनी लगाएंगी तो पलकों को वॉल्यूम देता है जिससे आपकी आंखे बड़ी दिखती हैं।
  • अगर आप मस्कारा लगाते समय टिप से पलक पर बाहर की तरफ मस्कारा लगाती हैं तो इससे आपकी आंखें और भी खूबसूरत नज़र आएंगी।  इससे आपकी पलके बड़ी और हैवी दिखेंगी। 
  • मस्कारा सिर्फ ऊपर की पलक पर ही नहीं बल्कि नीचे की पलक पर भी जरुर लगाना चाहिए तभी आपको कम्पलीट लुक मिलता है। हल्के हाथों से मस्कारा ब्रश को एक बार लोअर आई लैशेस पर लगाएं। 
  • अगर आप अपनी आइ लैशेज को हैवी लुक देना चाहती हैं तो मस्कारे को पलक की जड़ों से लगाना शुरु करें और भी बाहर की तरफ से उसे निकालें इसे आप आई लैशेस पर 3.4 बार रिपीट करें।  
  • आप कॉर्नर तक आई लैशेस पर मस्कारा लगाएं। इसके लिए आप या तो मस्कारा ब्रश को फोल्ड कर लें नहीं तो सिर्फ मस्कारी की टिप से कॉर्नर की लैशेज को टच करें ।