Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Feb 2023 9:30 pm IST


गांव के पास ही पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, ग्रामीणों की उड़ाई थी नींद


अल्मोड़ा के रानीखेत के दैना गांव में आतंक का पर्याय बने तेंदुए को वन विभाग ने पिंजरे में कैद किया है. बताया जा रहा कि इसी तेंदुए ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा था. जानकारी के मुताबिक, दैना गांव में आतंक का पर्याय बने इस तेंदुए को रविवार शाम वन विभाग ने पकड़ा है.वन विभाग तेंदुए को पकड़कर अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर ले गई है. ग्रामीणों के मुताबिक, तेंदुआ आसपास के कई गांवों के लिए मुसीबत बना हुआ था. वो अब तक कई मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका है. तेंदुआ के पकड़ में न आने से गांव में भय का माहौल बना हुआ था. लेकिन रविवार देर शाम वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया और उसे अल्मोड़ा ले गई.