टिहरी-राजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ से जुड़े कर्मचारी मिनिस्ट्रीय संवर्ग के कार्मिकों को तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पदों पर पदोन्नति देने के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर डटे रहे। संघ के जिलाध्यक्ष सुनील चमोली, सचिव यशपाल नेगी, कानूनगो संघ के अध्यक्ष गंगा पेटवाल ने कहा कि तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के पदों पर मिनिस्ट्रीयल संवर्ग को पदोन्नति देना सेवा नियमावली के विपरीत है। प्रतापनगर, गजा, नरेंद्रनगर, घनसाली, बालगंगा, मदननेगी, धनोल्टी, नैनबाग, कंडीसौड़, देवप्रयाग, कीर्तिनगर में भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। धरने पर पीएस रावत, धनपाल सिंह, मनोज बिजल्वाण, सूरदास गडोही, प्रमेंद्र राणा, सुरेंद्र सिंह, दिलीप जोशी, ओमप्रकाश नौटियाल, बिजेंद्र सिंह, एसएल सेमवाल, विनोद राणा बैठे रहे।