देहरादून/मसूरी: पूरे देशभर में प्रकाश का पर्व दीवापली 2023 धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में दिवाली 2023 पर्व की धूम है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम मंत्रियों और नेताओं ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की बधाई दी है.बता दें कि हर साल कार्तिक माह की अमावस्या को दीपावली का पर्व मनाया जाता है. आध्यात्मिक रूप से दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है. ऐसे में सभी जगह लाइटों से सराबोर नजर आ रहा है. उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में दिवाली पर्व मनाया जा रहा है. सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'ऐश्वर्य की देवी मां महालक्ष्मी एवं विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी के पूजनोत्सव 'दीपावली' के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी का जीवन सुख, समृद्धि, समृद्धि से समृद्ध हो.'वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने राजभवन जाकर राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात दीपावली की शुभकामनाएं दी. उधर, कृषि मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी दीपावली के अवसर पर मसूरी पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ दीपावली मनाई. इस मौके उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ देशवासियों का राम मंदिर का सपना पूरा होने जा रहा है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे, जो सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है.