भू-धंसाव के कारण पिछले 7 दिनों से बंद साहिया समाल्टा मोटर मार्ग मंगलवार को सुचारू हुआ. 26 जुलाई को मार्ग का करीब 300 मीटर हिस्सा धंस गया था. इस कारण मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. लोक निर्माण विभाग पिछले एक हफ्ते से मार्ग को खोलने में लगा हुआ था. तीन दिन पहले ही विभाग की पोकलैंड मशीन भी भू-धंसाव वाली जगह पर पहुंची थी. इसके बाद मंगलवार को मार्ग को हल्के वाहनों के लिए सुचारू किया गया.
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण कई मुख्य मोटर मार्गों सहित ग्रामीण मोटर मार्ग जगह-जगह भूस्खलन की चपेट में आने से पूरी तरह बाधित हो रहे हैं. 26 जुलाई को देहरादून जिले के विकासनगर स्थित साहिया समाल्टा मोटर मार्ग भी भू-धंसाव के कारण बाधित हो गया था. इस कारण लोगों का पैदल आवागमन भी नहीं हो पा रहा था. किसानों को अपनी फसलों को अतिरिक्त दूरी तय कर मंडियों तक पहुंचना पड़ रहा था. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की बर्बादी भी झेलने पड़ रही थी. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र मार्ग खोलने की मांग भी की थी.