Read in App


• Wed, 21 Apr 2021 4:20 pm IST


बर्फ की चादर से ढकीं उत्तराखंड की वादियां


उत्तराखंड की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। जिस वजह से राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है।

राज्य के अन्य इलाकों में बादल और धूप के बीच खेल जारी रहा। इससे पहले मंगलवार को भी बर्फबारी हुई थी। प्रदेश के कई इलाकों में आज भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

सोमवार को मौसम साफ होने के बाद बर्फ हटाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन मंगलवार को दोपहर बाद फिर बर्फबारी होने से काम रुक गया।