उत्तराखंड की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। जिस वजह से राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है।
राज्य के अन्य इलाकों में बादल और धूप के बीच खेल जारी रहा। इससे पहले मंगलवार को भी बर्फबारी हुई थी। प्रदेश के कई इलाकों में आज भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
सोमवार को मौसम साफ होने के बाद बर्फ हटाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन मंगलवार को दोपहर बाद फिर बर्फबारी होने से काम रुक गया।