पूरे देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में भी हालात बद से बदतर बने हुए हैं। जहां एक ओर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि हमारे पास हर वह सुविधा है जिससे किसी आम आदमी को किसी भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा वही कल एक खबर आई थी जब वन मंत्री हरक सिंह रावत के भांजे को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था।
जब हरक सिंह रावत ने उनको अस्पताल में एडमिट करना चाहा तो उनको किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिल पाया। अब इससे लगाया जा सकता है कि जब एक कैबिनेट मंत्री के भांजे को बेड ना मिल पाया हो तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी।
वहीं देर रात हरक सिंह रावत अपने भांजे को लेकर मैक्स अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टरों को जमकर फटकार भी लगाई और हरक सिंह रावत का मैक्स अस्पताल से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह मैक्स अस्पताल में जमकर बवाल काट रहे हैं और मुकदमा दर्ज करने की बात कह रहे हैं।