Read in App


• Mon, 30 Oct 2023 9:30 pm IST


हाइवे पर दिनदहाड़े हो रहा काला कारोबार, पहाड़ जाने वाले वाहनों से धड़ल्ले से उतारे जा रहे ज्वलनशील पदार्थ


अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर पेट्रोलियम पदार्थों व रसोई गैस की तस्करी जोर पकड़ गई है। पेट्रोल डीजल के काले कारोबार से बाजार क्षेत्र में भी खतरा मंडरा रहा है। बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। कालाबाजारी से सरकार को भी राजस्व की चपत लग रही है।हाइवे पर खैरना स्थित तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय के नजदीक पैट्रोल डीजल तथा रसोई गैस का काला कारोबार खूब फल फूल रहा है। तहसील मुख्यालय के नजदीक स्थित मैदान पर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से पैट्रोल डीजल व रसोई गैस उतार तस्करी की जा रही है। बीच बाजार क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे काले कारोबार से पूरे बाजार क्षेत्र पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा बना हुआ है।