Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 8 Jan 2023 4:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

अगर नहीं रहेंगे सर्तक तो भुगतना पड़ेगा बुरा अंजाम, जानिए कितने खतरनाक हैं ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट्स


चीन, जापान और अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार और तेजी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो चीन में हालात काफी बद्तर हैं। 

दरअसल, ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट्स के कारण अमेरिका में भी पिछले दिनों संक्रमण और अस्पतालों में लोगों की भीड़ काफी बढ़ती हुई देखी जा रही है। हालिया अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस में कई ऐसे म्यूटेशन देखे हैं जो इसकी इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।  

वहीं नए XBB.1.5 वैरिएंट से संक्रमितों में गंभीर रोग का भी खतरा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, बीते हुए सालों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस तरह के जोखिमों से सीख लेते हुए अन्य देशों को विशेष सावधानी और सतर्कता बरतनी चाहिए ।