Read in App


• Wed, 19 May 2021 2:08 pm IST


संक्रमण से इंजीनियर समेत सात की मौत


पौड़ी-कोविड अस्पताल श्रीकोट में पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हो गई। इनमें एक संभावित और छह कोरोना संक्रमित थे। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि उपचार के दौरान उड़ीसा (हाल निवास श्रीकोट गंगानाली) निवासी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग परियोजना के 54 वर्षीय इंजीनियर, नारायणबगड़ (चमोली) की 65 वर्षीय महिला, गोला बाजार श्रीनगर के 73 वर्षीय बुजुर्ग, मढ़ी कॉलोनी चौरास (टिहरी) निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, सौंराखाल (रुद्रप्रयाग) के 32 वर्षीय युवक, देवप्रयाग (टिहरी) 58 वर्षीय व्यक्ति और सौरगढ़ अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) की 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है। बडोनी ने बताया कि रुद्रप्रयाग और नारायणबगड़ से चार मरीज रेफर होकर आए थे। सभी की स्थिति गंभीर थी। उनकी स्थिति देखते हुए आईसीयू में भर्ती कराया गया। इधर, सीएमओ डा. मनोज शर्मा ने बताया कि विकास खंड खिर्सू में मंगलवार को 41 कोरोना संक्रमित पाए गए।