Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 May 2023 9:30 am IST


दून अस्पताल में आईसीयू-बर्न यूनिट के संचालन को लगाग झटका, मरीजों की मुसीबत; यह है वजह


दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गरीब मरीजों को राहत के लिए आईसीयू एवं बर्न यूनिट के 27 मई से संचालन को झटका लगा है। प्राचार्य के निरीक्षण में तैयारियों की पोल खुल गई। यहां पर प्रशिक्षित स्टाफ और वार्ड ब्वॉय की भारी कमी और संबंधित कंपनी द्वारा ड्रेनेज, ऑक्सीजन सिस्टम फिटिंग, इलेक्ट्रिकल, एसी, डायलिसिस मशीन के कार्य समेत कई कार्य अधर में छोड़ने से ये शुरू नहीं हो पाएंगे।

डीएमएस डा. धनंजय डोभाल, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डा. अतुल कुमार सिंह, एओ दीपक राणा लंबे समय से इसके संचालन की कोशिश में लगे हैं। प्राचार्य को बताया गया कि जो पुराने आईसीयू चल रहे हैं, उन्हीं में स्टाफ नहीं मिलने से दिक्कत है, ऐसे में इसे चलाकर आफत मोल लेना है। 20 बेड का आईसीयू और आठ बेड का बर्न यूनिट शुरू हो रहा है।प्राचार्य ने शासन स्तर पर फोन पर बात कर परेशानी से अवगत कराया और किसी तरह उन्हें स्टाफ देने को कहा। प्राचार्य ने बताया कि एनएचएम की टीम को निरीक्षण कर एनओसी देने को कहा है और संबंधित कंपनी को कार्य पूरे निपटाने को निर्देशित किया है।