Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 5:02 pm IST


तंबाकू नियंत्रण पर हुई विचार गोष्ठी


पौड़ी: राठ महाविद्यालय पैठाणी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व कला परिषद की ओर से तंबाकू नियंत्रण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने तंबाकू को धीमा जहर करार देते हुऐ उसके निदान के लिए समाज में सघन व सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता बताया। इस दौरान एनएसएस स्वयं सेवियों ने तंबाकू नियंत्रण व उन्मूलने को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने का संकल्प लिया। मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य डा. जितेंद्र नेगी ने किया। इस मौके पर डा. नेगी ने कहा कि समाज से तंबाकू जैसी अनेक नशीले पदार्थों से मुक्त बनाया जा सकता है, ‌इसमें एनएसएस स्वयं सेवियों के साथ सभी छात्र-छात्राओं को अहम भूमिका निभानी होगी। डा. राजीव दुबे ने बताया कि तंबाकू सेवन करने वाले के साथ-साथ उसके साथी व परिजनों को भी उतना ही प्रभावित करता है।