Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 8:24 am IST


मानवाधिकार संरक्षण समिति ने लगवाया पांच दिवसीय टीकाकरण कैंप


हरिद्वार। राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण समिति द्वारा कैंप कार्यालय हरिद्वार मे 5 दिवसीय वैक्सीन शिविर लगवाया। जो सुबह 11ः00 से शाम 4ः00 बजे तक लगेंगे। कैम्प कार्यालय में मानवाधिकार सक्षम समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष इ0 मधुसूदन आर्य ने बताया वैक्सीन लगवाने को लाइन लगी रही। शिविर में लोगों से कोरोना से बचाव को वैक्सीन लगवाने की अपील की। टीकाकरन का कार्य प्रियंका, अंकिता देवी एवं देव श्री द्वारा किया गया। यह वैक्सीन 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वालों को लगाई गयी। अब तक 90 लोगों को वेक्सीन लग चुकी है। उन्होंने सभी का हौसला बढ़ाया और सभी से अनुरोध किया कि अपने आसपास के सभी लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। इस मौके पर विशाल गर्ग ने संस्था कार्यों की सराहना की। इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।