Read in App


• Sat, 19 Dec 2020 4:23 pm IST


आगामी सहायक कमांडेंट परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक


कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में संघ लोक सेवा आयोग की केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमाण्डेन्ट ;ए0सीद्ध परीक्षा 2020 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारियों को लोक सेवा आयोग के दिशा.निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को शान्तिपूर्ण, पारदर्शिता और व्यवस्थित तरीके से सम्पादित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में कोविड.19 की गाइडलाईन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को सम्पादित करने तथा परीक्षा की गोपनीयता, विश्वसनीयता और प्रासंगिकता को बनाए रखने के निर्देश दिए। 

इस दौरान लोक सेवा आयोग से देहरादून शहर के सदस्य जितेन्द्र शर्मा ने भी उपस्थित सभी अधिकारियों को ब्रिफ करते हुए परीक्षा के दौरान ध्यान रखने योग्य जरूरी बातों को साझा किया तथा परीक्षा के समय से और पारदर्शिता से सम्पादित करने को कहा। 20 दिसम्बर को सहायक कमाण्डेन्ट की आयोजित होने वाली परीक्षा में जनपद देहरादून में 28 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें प्रथम पाली में परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 बजे से 05  बजे तक सम्पादित होगी।