Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 2:08 pm IST


डीजल टैंक लीक होने की अफवाह से हड़कंप


सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर कर्णप्रयाग में पेट्रोल पंप का डीजल टैंक लीक होने की अफवाह फैलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर गौचर से अग्निशमन का वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन बाद में पता चला कि पंप के टैंकर में डीजल भरते समय ओवरफ्लो हो गया था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे जीएमओयू के पेट्रोल पंप के टैंकर में डीजल भरा जा रहा था। इसी दौरान डीजल जमीन पर गिर गया और पंप के नीचे दीवार से होते हुए रास्ते में बिखर गया। कुछ देर में जैसे ही लोगों को डीजल गिरने का पता चला, तो वे कैन व बाल्टी लगाकर तेल भरने लगे। इसी दौरान पंप से भारी मात्रा में तेल लीक होने की खबर व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, बाद में हकीकत सामने आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। जीएमओयू पेट्रोल पंप के इंचार्ज गिरीश चंद्र कुकरेती ने कहा कि ओवर फ्लो होने से डीजल गिर गया था।