Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Jul 2022 10:57 am IST


उत्तराखंड में मॉनसून ने मचाया कहर, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर 3 की मौत


उत्तराखंड में मॉनसून की पहली बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बीते रोज प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई. जिससे नदी नाले उफान पर आ गए. कई जगहों पर भूस्खलन हुआ तो कई जगहों पर बोल्डर आ गिरे. जिसमें तीन से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी. मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश होगी. खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ और देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिसकी वजह से आवाजाही करना जोखिम भरा हो गया है. बीते रोज भी वाहनों पर बोल्डर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. जबकि, आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए.