Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 11:00 pm IST

नेशनल

पोंजी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, सीबीआई ने निजी कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार


पोंजी घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्गापुर की एक कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के मुताबिक, निजी कंपनी के निदेशक संजय सिंह को 10 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। निजी कंपनी के निदेशक को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। संजय सिंह ने 2011 में बर्दवान स्थित ‘सनमर्ग वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन’ के तत्कालीन अध्यक्ष सौम्यरूप भौमिक के साथ मिलीभगत की थी, जो पोंजी योजना चलाता था, और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल था।

सीबीआई अधिकारी ने बताया कि भौमिक फिलहाल फरार है, और सिंह ने 419.90 लाख रुपये की कथित तौर पर हेराफेरी की थी। पिछले महीने साहनी को इस मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।