Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 10:30 am IST


पाले से जोखिम भरा हो गया है वाहनों का संचालन


चम्पावत: चम्पावत में जमकर पाला गिर रहा है। इससे सुबह के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार को चम्पावत में न्यूनतम तापमान 6.50 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भारी मात्रा में गिर रहे पाले के कारण नेशनल हाइवे सहित कई आंतरिक सड़कों पर वाहनों का संचालन जोखिम भरा हो गया है। जबकि पाला गिरने से पैदल मार्गों में फिसलन का खतरा भी बढ़ रहा है। हालांकि यहां दिन में धूप खिल रही है। लेकिन सुबह से चल रही सर्द हवा की वजह से तापमान में गिरावट आ गई। डीएचओ सतीश कुमार शर्मा ने सब्जियों को नुकसान से बचाने के लिए किसानों को शाम के समय खेतों में सिंचाई करने की सलाह दी है।