Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 4:21 pm IST


लापता व्यक्ति की तलाश के लिए पर्याप्त रेस्क्यू टीमें क्यों नहीं ?


उत्तरकाशी : भागीरथी नदी में धक्का देने से लापता व्यक्ति की तलाश में पर्याप्त रेस्क्यू टीमें तैनात न होने पर परिजनों ने गहरी नाराजगी जताई। परिजनों ने डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी से मुलाकात कर पुलिस व प्रशासन स्तर पर सर्च एवं रेस्क्यू टीमें बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जल्द ही भागीरथी में लापता व्यक्ति का पता न लगाने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।क्षेत्र पंचायत सदस्य खोलगढ़ प्रतापनगर पुरुषोत्तम सिंह पंवार के नेतृत्व में डीएम से मिलकर परिजनों ने कहा कि थाना धरासू और चिन्यालीसौड़ नदी क्षेत्र में भी रेस्क्यू टीमें तैनात की जाएं। उत्तरकाशी गंगा नदी तटों पर मंगलवार को पुलिस राहत एवं बचाव दल ने रेस्क्यू चलाया, लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। लापता व्यक्ति के चचेरे भाई पुरुषोत्तम ने पुलिस की रेस्क्यू टीमों से करीब छह से सात घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की मांग की। डीएम अभिषेक रूहेला ने भी परिजनों के ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए एसपी को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा। जिसके बाद एसपी अर्पण यदुवंशी से भी परिजनों ने मिलकर रेस्क्यू टीमें बढ़ाने का आग्रह किया। एसपी यदुवंशी ने कहा कि भागीरथी नदी में लापता व्यक्ति की तलाश को पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।