एंटरटेनमेंट डेस्क: ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का एक बेहद ही पॉपुलर कॉमेडी शो माना जाता है। यहां पर कपिल शर्मा अपनी शानदार कॉमेडी और ह्यूमर से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। इस शो में आए दिन कोई न कोई बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं। इस शो के बारे में केआरके ने कहा है कि एक्टर्स इस शो में जाकर अपनी फिल्मों को बर्बाद कर देते हैं।
गौरतलब है कि केआरके हमेशा ही बॉलीवुड को लेकर विवादित
ट्वीट्स करते रहते हैं। अभिनय में हाथ आजमाने और फ्लॉप होने के बाद अब केआरके अब सेल्फ
क्लेम्ड बॉलीवुड आलोचक हो गए हैं।
जानिए KRK ने क्या लिखा?
अपने इस ट्वीट में केआरके ने लिखा कि 'थैंक गॉड’, ‘डबल एक्सएल’ और ‘फोन भूत’ जैसी फिल्मों की
टीम अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए ‘कपिल शर्मा शो’ पर गए थे, लेकिन ये सभी
फ्लॉप हुईं। हालांकि, केआरके जब कभी
भी इस तरह के ट्वीट्स करते हैं तो यूजर्स की तरफ से उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ता
है।
Team #ThankGod #DoubleXL #PhoneBhoot etc went to #KapilSharma show to make film hit but all are flops. Same story of each week. #KashmirFiles team didn’t go to #KSS and film was blockbuster. Actually actors go to #KapilSharma show to give him TRP by destroying their own films.
— KRK (@kamaalrkhan) November 5, 2022