Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Mar 2022 11:32 am IST


बाबा केदार की यात्रा में दस हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की होगी व्यवस्था


रुद्रप्रयाग: आगामी 6 मई से शुरू हो रही बाबा केदार की यात्रा में दस हजार से अधिक श्रद्धालु धाम में रात्रि प्रवास कर सकेंगे। साथ ही आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या के हिसाब से पड़ावों व धाम में व्यवस्थाओं का इंतजाम किए जाएगा। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। अगले दो-तीन दिनों में पैदल मार्ग व केदारनाथ में बर्फ सफाई का कार्य शुरू हो जाएगा। यहां 12 से 16 फीट तक बर्फ मौजूद है।जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि यात्रा के पहले सप्ताह में दस हजार श्रद्धालुओं के केदारनाथ में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद, जैसे-जैसे यात्रा रफ्तार पकड़ेगी, एमआई-26 हेलीपैड सहित अन्य स्थानों पर टेंट कॉलोनी विकसित की जाएगी। साथ ही लिनचोली, भीमबली और जंगलचट्टी में भी एक से डेढ़ हजार तक यात्रियों के रात्रि प्रवास और भोजन के लिए इंतजाम किए जाएंगे।