Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 2:00 pm IST

नेशनल

फरीदाबाद में 2600 बेड के अमृता अस्पताल का उदघाटन, पीएम ने कहा- ‘भारत में इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद में प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने 2600 बेड के अमृता अस्पताल का उदघाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के लोगों को होमी भाभा कैंसर अस्पताल की सौगात देंगे। 

इस दौरान पंजाब की जनता की संबोधित करते हुए कहा कि, देश ने एक नई ऊर्जा के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया है। हमारे इस अमृत काल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं। देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। मुझे खुशी है कि, अमृत काल की इस बेला में मां अमृतानंदमयी के आशीर्वाद का अमृत भी देश को मिल रहा है।

इसके अलावा फरीदाबाद में अमृत अस्पताल के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि, भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां, इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है। हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है।