Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Aug 2022 2:13 pm IST


भूमि के दाखिल खारिज के लिए रिश्वत लेता रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार


भूखंड का दाखिल खारिज करने और खरीददार का नाम खतौनी में दर्ज करने के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। भूखंड विक्रेता की शिकायत पर विजिलेंस की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया था।

बरेली रोड स्थित शनिबाजार निवासी जफर खां ने तीन अगस्त को 1064 एप पर रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने चार अगस्त को विजिलेंस कार्यालय में शिकायत पत्र दिया था। जफर की शिकायत थी कि वर्ष 2020 में उन्होंने कुसुमखेड़ा स्थित एक बीघा जमीन बेची थी। जमीन का दाखिल खारिज होने के साथ-साथ खतौनी में क्रेता का नाम भी दर्ज होना था। जब इस काम के लिए वे तहसील कार्यालय में नियुक्त रजिस्ट्रार कानूनगो बनबारीलाल के पास गए तो उन्होंने काम के एवज में 15000 रुपये की मांग रख दी। विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक चार दिन पहले रजस्ट्रिार ने 5000 रुपये एडवांस ले लिए थे और बकाया दस हजार की मांग कर रहा था।