Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jan 2022 4:54 pm IST

अपराध

नशामुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत, केंद्र प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज


देहरादून:  नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत के बाद राजपुर थाना पुलिस ने केंद्र प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि देर रात मृतक के स्वजन तहरीर देकर राजपुर थाना पहुंचे थे। उन्होंने केंद्र प्रबंधन को युवक की मौत का जिम्मेदार बताया। तहरीर मिलने के बाद रात को ही पुलिस नशामुक्ति केंद्र पहुंचे और केंद्र संचालक से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि युवक को दौरे पड़ते थे, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके बाद अगली कार्रवाई होगी। दरअसल, 20 वर्षीय अनुज -10 दिन पहले नशा छोड़ने के लिए गुजराड़ा स्थित न्यू गोल्डन फ्यूचर सोसाइटी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। गुरुवार रात को नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ ने अनुज के स्वजनों को फोन कर सूचित किया कि अनुज की अचानक तबीयत खराब हो गई है। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच अस्पताल पहुंचे मृतक के स्वजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ पर अनुज से मारपीट करने और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और करीब एक घन्टा हंगामा काटा।