Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 1:31 pm IST


क्या इस बार नही होगा 'रामलीला' का आयोजन?


चम्पावत: कोरोना का असर लगभग हर त्योहार पर पड़ा है। सभी पर्वों को कोरोना के कोरोना संक्रमण की स्थिती देखते हुुए आयोजित किया गया। इसी के चलते अब आने वाली नवरात्री में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विचार शुरु हो गया  है। बता दें, कि  नवरात्री के दौरान जिले में रामलीला की जाती है। इसी संबंध में लोहाघाट में श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ने रामलीला के आयोजन को लेकर बैठक की गई। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण देखते हुए अगली गाइडलाइन के अनुसार आगे का निर्णय लेने की बात कही।  अध्यक्ष जीवन मेहता के मुताबिक कि गाइडलाइनस को देखते हुए ही आगे इस विषय मे फैसला लिया जाएगा।