एडीएम केके मिश्रा ने नशे के रोकथाम के लिए जिला स्तरीय समिति नकोर्ड की बैठक ली। बैठक में नशे को रोकने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस, आबकारी विभाग को नशे के रोकथाम के लिए ठोस रणनीती के तहत काम करे। इस मौके पर विभागों ने नशे के कारोबार को रोकने लिए रणनीती के साथ की गई कार्रवाई का ब्योरा भी रखा। एडीएम मिश्रा ने कहा कि नशा समाज के हर वर्ग के लिए घातक है। इसलिए नशे को रोकने के लिए हर वर्ग को तत्पर रहना चाहिए। अफीम की खेती को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये। विभागों ने बताया कि बीते अक्तूबर महीने में पुलिस ने नशे के कारोबार को रोकने के लिए एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 अभियोग पंजीकृत कर 11 आरोपी पकड़े। आबकारी विभाग ने 13 अभियोगों के पंजीकरण के साथ ही 14 आरोपी पकड़े हैं। पुलिस ने नशे को लेकर जनपद में 42 गोष्ठियों को अंजाम दिया है।