Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Jul 2023 2:28 pm IST


गोपेश्वर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, घायलों से जाना हाल


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नमामि गंगे के प्रोजेक्ट में हुए हादसे में मारे गए 16 लोगों के परिजनों और घायलों से मिलने के लिए गोपेश्वर पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कहा कि घायलों के चेहरे पर अब भी भय की छाया दिखाई दे रही है. उनको विश्वास नहीं हो रहा है कि जहां उनके साथ खड़े 16 लोग बिजली के करंट लगने से कालकल्वित हो गए, उसमें वो कैसे बच गए.हरीश रावत ने कहा कि मन बहुत विचलित था, लेकिन कर्णप्रयाग डाक बंगले में कुछ लोग मुझसे मिलने आये. जिसमें एक प्रशासनिक अधिकारी भी थे. उन्होंने मुझे बताया कि यहां गांव-गांव तक सफेद नशा पहुंच गया है. दूर-दराज के गांवों में किस तरीके से नशे की लत में लड़के और कुछ मामलों में लड़कियां भी फंस गई हैं. इसी बीच उनके साथ मुकेश नेगी, पूर्व प्रमुख कमल सिंह रावत और चमोली नगर अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे.