Read in App


• Sat, 4 Nov 2023 2:00 pm IST


हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर हाथी के आ जाने से मचा हड़कंप, फिर हुआ ये....


हल्द्वानी तराई के जंगलों में लगातार हाथियों की संख्या बढ़ती जा रही है. बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ रही है. हल्द्वानी वन प्रभाग क्षेत्र के हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर टस्कर हाथी के आ जाने से हड़कंप मच गया. इस दौरान लोगों ने जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते दिखाई दिए. जब शोर शराबा हुआ तो हाथी लोगों के पीछे दौड़ पड़ा. हाथी काफी देर तक हाईवे पर ही डटा रहा, कुछ देर बाद हाथी अपने आप जंगल की ओर चला गया.जहां लोगों ने सड़क पर अपने वाहन ने दोनों तरफ रोक दिया. कुछ लोगों ने अपने वाहनों के हॉर्न भी बजाना शुरू किया, जिसके बाद हाथी परेशान हो गया और लोगों की तरफ दौड़ने लगा. इसके बाद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. हाथी काफी देर तक बीच सड़क में खड़ा रहा, जिसकी सूचना लोगों द्वारा वन विभाग को भी दी गई. लेकिन काफी देर तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद हाथी अपने आप जंगल की ओर चला गया. हाथी के जंगल में जाने के बाद हाईवे पर फिर से यातायात सुचारू हुआ.