Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Apr 2022 8:00 am IST


यूक्रेन के बाद क्‍या फ‍िनलैंड और स्‍वीडन पर हमले के लिए तैयार है रूसी सेना?


रूस ने नाटो को चेतावनी दी है कि अगर स्वीडन और फ‍िनलैंड नाटो में शामिल हुए तो रूस यूरोप के बाहरी इलाके में परमाणु हथियार और हाइपरसोनिक मिसाइल तैनात कर देगा। सामरिक रूप से फ‍िनलैंड रूस के लिए बेहद उपयोगी है। फिनलैंड रूस के साथ 1340 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। फ‍िनलैंड और स्वीडन नाटो गठबंधन में शामिल होने को लेकर विचार कर रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि रूस अपनी जंग का विस्‍तार कर सकता है। अगर फ‍िनलैंड और स्‍वीडन ने नाटो की सदस्‍यता ग्रहण की तो क्‍या रूस दोनों देशों को निशाना बना सकता है। रूस यूक्रेन जंग के बीच फ‍िनलैंड और स्‍वीडर का मामला क्‍यों सुर्खियों में है। इसकी क्‍या बड़ी वजह है। आइए जानते हैं इन तमाम मसलों पर विशेषज्ञों की क्‍या राय है।