Russia-Ukraine युद्ध का असर स्मार्टफोन पर भी पड़ने वाला है. इस युद्ध के कारण स्मार्टफोन्स महंगे होने वाले हैं. इसका कारण चिप सप्लाई का प्रभावित होना है.रिसर्च फर्म Techcet के अनुसार आपको बता दें कि यूक्रेन नियॉन गैस का बड़ा प्रोड्यूसर है. इसका उपयोग चिप बनाने में यूज होने वाले लेजर के लिए होता है. ये का 90 परसेंट सप्लाई करता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि पैलेडियम का 35 प्रतिशत का सोर्स रूस ही है. इस रेयर मेटल का यूज भी सेमीकंडक्टर बनाने के लिए किया जाता है.इन दोनों के बीच तनाव होने से इन एलिमेंट्स का एक्सपोर्ट कम होगा और इससे बड़े प्लेयर जैसे Intel प्रभावित होंगे. जो 50 परसेंट नियॉन Eastern Europe से लेते हैं.