Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Mar 2023 4:40 pm IST


मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन


टनकपुर : देवीपुरा के ग्रामीणों ने तहसील में मुआवजे की मांग को लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेज जल्द भवनों का मुआवजा देने की मांग की है।सोमवार को देवीपुरा के प्रधान दीपक प्रकाश चंद के नेतृत्व में ग्रामीण तहसील पहुंचे। उन्होंने सीएम कैंप कार्यालय के बाद तहसील में एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा। कहा कि नेपाल के दोधारा-चांदनी में बन रहे सूखा बंदरगाह को जोड़ने के लिए बनबसा के जगबुड़ा पुल से प्रस्तावित नेपाल सीमा तक एनएचएआई फोरलेन हाईवे का निर्माण कर रहा है। इसकी जद में ग्रामीणों की भूमि व आवासीय भवन आ रहे हैं। कहा कि एनएचएआई बिना मुआवजा दिए अधिग्रहण कार्रवाई कर रही है। जिसे ग्रामीण कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्राम पंचायत पचपकरिया, देवीपुरा, गुदमी वन भूमि में निवासरत 18 परिवार जिनके मकान एवं भूमि जिन को अधिगृहीत किया गया है। जिन्हें मुआवजा राशि नहीं दी जा रही है। इसके अलावा उधम सिंह नगर से पहुंचे महिला किसान अधिकार मंच हीरा जंगपांगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील के बाहर प्रदर्शन किया।