Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Feb 2024 2:27 pm IST


जिला अस्पताल में तीन रेडियोलॉजिस्ट फिर भी अल्ट्रासाउंड ठप


अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में तीन रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद भी यहां अल्ट्रासाउंड कराना मरीजों के लिए चुनौती साबित हो रहा है। बेस और महिला और रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट न होने से जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। यहां तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट को महिला तो दूसरे को रानीखेत उप जिला चिकित्सालय संबद्ध किया गया है। तीसरे रेडियोलॉजिस्ट को भी बेस अस्पताल भेजने से यहां अल्ट्रासाउंड ठप रहे और मरीज जांच के लिए भटकते रहे।
जिला अस्पताल में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट लंबे समय से महिला अस्पताल में संबद्ध हैं। दूसरे रेडियोलॉजिस्ट को 15 दिन के लिए रानीखेत उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। बुधवार को यहां तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट को भी सेवा देने बेस अस्पताल भेज दिया गया, इससे यहां अल्ट्रासाउंड ठप रहे। दूर-दराज से मरीज अल्ट्रासाउंड जांच के लिए अस्पताल पहुंचे। वे घंटों रेडियोलॉजिस्ट के कक्ष के ताले खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। जब उन्हें रेडियोलॉजिस्ट के बेस जाने की जानकारी मिली तो उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना पड़ा। कई मरीज सात किमी दूर बेस अस्पताल पहुंचे तो कई मरीजों ने ऊंची फीस देकर निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ा।