Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 4:46 pm IST


जिला अस्पताल में ओपीडी पहुंची 500 के पार


बागेश्वर। इन दिनों जिले में लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल में सैकड़ों लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को 530 लोग पहुंचे।जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। नौ बजे अस्पताल में पर्ची कटने लगी। दोपहर एक बजे बाद तक लोगों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सीएमएस भैंसोड़ा ने बताया कि लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। कमर दर्द, बदन दर्द की शिकायत लेकर भी लोग पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से खानपान का ध्यान रखने के साथ ही बीमार होने पर चिकित्सक की सलाह लेने को कहा है। सीएमएस डाॅ. वीके टम्टा ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में 530 लोग पहुंचे।