Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 May 2023 1:18 pm IST


लंपी वायरस को लेकर विभाग सुस्त, स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई फटकार


पौड़ी: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन, कृषि, उद्यान, पंचायती राज और सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने लंपी वायरस को लेकर विभाग की सुस्ती पर जमकर फटकार लगाई. वहीं कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने इसके अलावा बंद हो चुके प्राथमिक विद्यालयों में जल्द आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की बात कही है. साथ ही थलीसैंण में आलू उत्पादन का मॉडल तैयार किया जाएगा.जिले के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण ब्लॉक में इन दिनों लंपी वायरस के कई मामले सामने आये हैं. जिसको लेकर काबीना मंत्री डा. रावत ने पशुपालन विभाग की जमकर क्लास लगाई. कहा कि विभाग की सुस्ती के चलते पशुओं का समय रहते टीकाकरण नहीं किया जा सका. उन्होंने लंपी या अन्य वायरस प्रभावित गांवों में प्राथमिकता के आधार पर टीम भेजकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए.