Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Jan 2022 3:27 pm IST


किचन की बदबू से मिल सकता है छुटकारा, अपनाएं ये ट्रिक


किचन, घर का मुख्य हिस्सा होता है। किचन को हमेशा साफ रखने की सलाह दी जाती है। किचन में जो भी खाना पकता है उससे पूरे घर में खूशबू हो जाती है। जो कुछ समय के लिए तो अच्छी लगती है, लेकिन बाद में बदबू में बदल जाती है।  ऐसे में आप सिरके की मदद से किचन की बदबू को दूर कर सकते हैं और किचन को खुशबूदार बना सकते हैं-
खाने को टेस्टी बनाने के साथ ही सिरका को कई घरेलू उपाय में इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आपको करना सिर्फ इतना है कि एक बर्तन में थोड़ा सा सफेद सिरका डालकर उसमें दालचीनी का टुकड़ा मिला लें। फिर इस बाउल को किचन में कहीं रख दें। ऐसा करने से किचन की बदबू गायब हो जाएगी। आप चाहें तो पोंछा लगाते समय सफेद सिरके की दो बूंदों को पानी में डालकर किचन के स्लेप को साफ कर सकते हैं।