Read in App

Surinder Singh
• Fri, 30 Apr 2021 4:07 pm IST


उत्तराखंड में वेक्सिनेशन पर लगेगा ग्रहण, सिर्फ २-3 दिन का स्टॉक बाकी


उत्तराखंड में चल रहे कोरोना वेक्सिनेशन पर संकट के बदल मंडरा रहे हैं। एक ओर जहाँ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर दिन डरावने आंकड़े पैदा कर रही है वहीँ दूसरी ओर अब कोरोना वेक्सिनेशन प्रोग्राम के आंकड़े भी चिंताजनक हैं। अभी फिलहाल 45 से ऊपर सभी लोगों को टीका लग रहा है। और प्रदेश में अभी सिर्फ 2 दिन का ही स्टॉक बाकी है। 1 मई से जहाँ 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण होना है वहीँ वेक्सिनेशन की इस समय आयी इस समस्या से स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बन सकता है। उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से अगले चरण के वेक्सिनेशन के लिए कोविशील्ड की 25 लाख डोज़ और कोवैक्सीन की २.5 लाख डोज़ मांगी हैं। इसके लिए 450 करोड़ का बजट भी आवंटित किया गया है। पर अभी तक केंद्र से इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है।