Read in App


• Sun, 20 Jun 2021 9:11 am IST


डोबरा-मोटणा व भेलुंता-मांजफ मार्ग बना है खस्ताहाल


टिहरी-प्रतापनगर ब्लाक में डोबरा-मोटणा और भेलुंता-मांजफ मोटर मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल बना हुआ है, जिससे क्षेत्र के लोग हिचकोले खाकर जोखिमभरा सफर करने को मजबूर हैं। क्षेत्र के लोगों ने पीएमजीएसवाई और लोनिवि से सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।
डोबरा-चांठी पुल बनने के बाद प्रतापनगर क्षेत्र का यातायात डोबरा-मोटणा मोटर मार्ग से होते हुए लंबगांव पहुंचता है। ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले भेलुंता-मांजफ मोटर मार्ग पर भी वाहनों की काफी आवाजाही है, लेकिन दोनों मार्गों पर जगह-जगह डामर उखड़ने और गड्ढे वाहन चालकों के लिए भारी परेशानी का सबब बने हुए हैं। कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी और यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल जोशी ने बताया कि मोटर मार्गों पर कई जगह दीवार भी टूटी हुई है। सड़क पर गड्ढे बनने से वाहनों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि टिहरी बांध की झील के ठीक ऊपर बने इस मार्ग की मरम्मत नहीं की जाती है, तो खस्ताहाल सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है।