Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Oct 2022 11:12 am IST


श्रीनगर में बढ़ रहे डेंगू के मामले, लोगों की चिंता बढ़ी


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में डेंगू बीमारी  की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है. इस संदर्भ में तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं  ने कहा कि डेंगू बीमारी से आम जनमानस परेशान है. कलियासौड़ क्षेत्र जैसे ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू की चपेट में लोग आ रहे हैं. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ दिन पूर्व श्रीनगर की 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा में भी डेंगू के लक्षण पाए गए. उपचार के दौरान देहरादून के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए पानी की निकासी व नालियों की सफाई दुरुस्त किए जाने के साथ ही मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशकों दवाओं का छिड़काव किया जाए.