Read in App


• Mon, 19 Apr 2021 3:48 pm IST


रविवार का कोविड कर्फ्यू की उड़ाई गयी धज्जियां, पढ़े पूरी खबर


दून में रविवार को कोविड कर्फ्यू रखा गया। परन्तु कर्फ्यू सिर्फ नाम का रहा और दिनभर लोग सड़कों पर घूमते रहे। आवश्यक सेवाओं के नाम पर किराना की दुकानों समेत बिना होम डिलीवरी वाले रेस्तरां व समोसे तक की दुकानें खुली रहीं। एक तरह से देखा जाए तो कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए शुरू किया गया कोविड कर्फ्यू पहले ही रविवार को हवाई साबित हुआ। हालांकि, प्रदेश के कई शहरों में कोविड कर्फ्यू का व्यापक असर भी दिखाई दिया। कोविड कर्फ्यू की सुबह आम रविवार की ही तरह नजर आ रही थी। हालांकि, आम दिनों की अपेक्षा रविवार को आवाजाही कुछ कम रहती है, मगर कर्फ्यू के हिसाब से यह काफी अधिक रही। दून शहर के प्रवेश स्थल जोगीवाला चौक, प्रेमनगर या आशारोड़ी की बात करें हर स्थल पर वाहनों की रेलपेल लगी रही। जोगीवाला पुलिस चौकी पर सड़क के दोनों तरफ चेकिंग के लिए बेरिकेड लगाए गए थे और वाहनों की संख्या अधिक होने के चलते जाम के हालात तक पैदा हो गए।