Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Apr 2023 9:00 pm IST

अपराध

NIA ने हिजबुल आतंकी समेत चार के खिलाफ चार्जशीट की पेश, टेरर फंडिंग का है मामला...


टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हिजबुल आतंकी समेत चार लोगों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की है। 

इनमें पाकिस्तान निवासी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी मुश्ताक अहमद मीर, जमात- ए- इस्लामिया का मुखिया अब्दुल हमीद गेनेई भी शामिल हैं। चार्जशीट के मुताबिक, पिछले साल एनआईए ने अल हुदा एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया था। 

दरअसल, जांच में पता चला कि, ट्रस्ट को 2019 में अवैध घोषित जा चुका है। बावजूद जमात ने ट्रस्ट को सक्रिय कर फंडिंग को जारी रखा। फरवरी 2019 में केंद्र सरकार ने जमात ए इस्लामिया संगठन को देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त और आतंकियों के साथ मिलकर गतिविधियां चलाने पर पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। सरकार को आशंका थी कि, ये संगठन अलगाववादी मूवमेंट चला सकता है।