Read in App


• Fri, 20 Oct 2023 5:02 pm IST


विजयदशमी पर्व पर तय होगी द्वितीय व तृतीय केदार के कपाट बंद होने की तिथि, तैयारियां शुरू



पंचकेदारों में शामिल द्वितीय केदार मद्महेश्र्वर व तृतीय तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व (Vijaya Dashami Festival) पर तय की जाएगी। कपाट बंद होने का समय व प्रस्थान की तिथि को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने तैयारियां जुटी है।हर साल केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) समेत चारधाम (Char Dham) के कपाट खुलने व बंद होने की तिथि निश्चित करने की परंपरा है। ब्राह्मण एवं वेदपाठी पंचाग गणना के अनुसार ही तिथियां तय करते है। पौराणिक परंपराओं के अनुसार भगवान केदारनाथ (Kedarnath) के कपाट भैयादूज पर्व पर बंद होने की परम्परा हैं, लेकिन इसकी विधिवत घोषणा विजयदशमी पर्व (Vijaya Dashami Festival) पर होती है।