Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 May 2022 5:47 pm IST


ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग


उत्तरकाशी:  जिले में मौसम के करवट बदलने से बारिश की बछौर होने से जहां लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है, वहीं कई क्षेत्रों में भयंकर ओलावृष्टि होने से फसलों और फलों को भारी नुकसान होने से काश्तकारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। प्रभावित काश्तकारों ने प्रशासन से ओलवृष्टि से हुई क्षति को आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।जिले में सोमवार शाम और मंगलवार दोपहर को मौसम के करवट बदलने से जिला मुख्यालय समेत अन्य कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। बारिश के चलते कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। ओलावृष्टि से खासकर नौगांव विकासखंड में फसलों व फलों को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें सेब, पुलम व आडू की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है। सेब के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध सेवरी, मुगरसन्ति और बड़कोट फल पट्टी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि होने से फलों और पेड़ों को भारी क्षति पहुंची है। ओलावृष्टि होने से सेब उत्पादकों में मायूसी छाई हुई है।