Read in App


• Tue, 19 Mar 2024 4:34 pm IST


‘राम के आदर्शों पर चलकर होगा जीवन का उद्धार’


गैरसैंण/गौचर। खनसर घाटी के बच्छुवाबाण स्थित बिच्छेश्वर मंदिर में आयोजित राम कथा में व्यास राधिका जोशी केदारखंडी ने कहा कि राम के आदर्शों पर चलकर ही जीवन का उद्धार होगा। इसके साथ ही उन्होंने शिव पार्वती विवाह, सीता स्वयंवर, राम वन गमन, केवट संवाद आदि का वाचन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष धन सिंह नेगी ने कहा कि आगामी 20 मार्च को राम कथा वाचन का समापन होगा। दूसरी ओर गौचर में रघुनाथ मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण सुनने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस मौके पर पंडित राधा बल्लभ थपलियाल, प्रकाश रौथांण, हरीश नयाल, राजबर सिंह भंडारी, राजेश खत्री, चंद्र सिंह सजवाण, विक्की खत्री, हर्षपति बहुगुणा और गजेंद्र नयाल आदि मौजूद थे।