Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Oct 2022 12:00 am IST


कोरोना का सब-वैरिएंट XBB की दस्तक, WHO की चीफ साइंटिस्ट ने चेताया


नई दिल्ली: कोरोना एक बार फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट्स ने एकबार फिर विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। अब ओमिक्रॉन का एक और सब-वैरिएंट XBB सामने आया है। इससे सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में नई लहर का खतरा बढ़ गया है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने भी चेताया है कि XBB से दुनिया के कई देशों में नई लहर आ सकती है। XBB ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 से मिलकर बना है। इसे रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट कहा जाता है। वहीं, XBB.1, XBB का सब-लाइनेज है।  ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। चीन में भी कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगने लगा है।