Read in App


• Sat, 3 Feb 2024 12:03 pm IST


हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरे का अलर्ट !


देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शनिवार यानि आज कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी, जबकि ऊंचे स्थानों पर हल्की बर्फबारी की आशंका व्यक्त की है. दूसरी तरफ मैदानी जिलों में एक बार फिर कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. खास तौर पर दो जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और इन दोनों ही जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है.उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी की भी आशंका व्यक्त की गई है, लेकिन राज्य भर के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम के शुष्क रहने की ही संभावना है. यानी शुक्रवार को प्रदेश भर में अधिकतर जगहों पर बारिश और बर्फबारी नहीं देखने को मिलेगी. इस दौरान 2800 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बर्फबारी की संभावना है. हालांकि पर्वतीय जनपदों में कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की आशंका व्यक्त की गई है. इसके लिए लोगों को अलर्ट किया गया है.

उधर दूसरी तरफ राज्य के मैदानी जिलों में फिर से कोहरा बड़ी समस्या बनने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में भारी कोहरा छाया रहेगा. इन दोनों ही जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. हालांकि देहरादून के कुछ क्षेत्रों में भी हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.इसके अलावा राज्य के बाकी सभी जगहों पर आसमान साफ रहेगा.सुबह और शाम के समय कुछ जगह कोहरे से प्रभावित रहेंगे. राजधानी देहरादून में शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.