Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 4:39 pm IST


सैलानियों के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुले


उत्तरकाशी :हिमालय की वादियों के सैर के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शनिवार सुबह 10 बजे पर्वतारोहियों व सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। पार्क के गेट खुलने से सैलानियों तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है।पार्क के गेट खुलने से अब पर्यटक गोमुख, तपोवन, नेलांग, गर्तांगली की भी सैर कर सकेंगे। पार्क के गेट पर्यटकों के लिए 30 नवंबर 2023 तक खुले रहेंगे। पहले दिन गर्तांगली की सैर करने के लिए चार पर्यटकों का दल गया।शनिवार को गंगोत्री से एक किलोमीटर गोमुख की ओर कन्खू बैरियर पर गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक आरएन पांडेय ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद पार्क के गेट खोले। साथ ही देश विदेश के पर्यटकों, पर्वतारोहियों तथा मां गंगा का उद्गम स्थल को देखने वाले धार्मिक पर्यटकों से गंगोत्री नेशनल पार्क में आने का आह्वान किया।