Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Jan 2022 8:00 pm IST


काठगोदाम नैनीताल रोप-वे का सपना जल्द होगा साकार, IIT रुड़की ने सर्वे रिपोर्ट सौंपी


काठगोदाम से नैनीताल तक रोप-वे का सफर शुरू होने जा रहा है. रोप-वे निर्माण को लेकर आईआईटी रुड़की और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से भूगर्भीय सर्वे पूरा कर रिपोर्ट पर्यटन विभाग को सौंप दी है, जिसमें बताया गया है कि नैनीताल की पहाड़ियां रोप-वे निर्माण के लिए सुरक्षित है। सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने और जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से जल्द ही काठगोदाम से नैनीताल तक 11 किलोमीटर लंबा रोप- वे बनने जा रहा है. जिसको लेकर पर्यटन विभाग ने अपनी सभी प्रारंभिक तैयारियां कर ली हैं. बकायदा पर्यटन विभाग ने पूर्व में रोप-वे निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है।